वैश्य समाज संगठन ने गिरधारी जायसवाल व राजन गुप्ता को सौंपी नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी
चंदौली जिला के नियमताबाद अंतर्गत बबुरी और पांडेयपुर में वैश्य समाज संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा दो लोगों को नगर अध्यक्ष बनाते हुए नयी जिम्मेदारी दी गयी है। दोनों ने वैश्य समाज के सभी घटक को साथ लेकर चलने व संगठन को और मजबूत करने की बात कही है।
आपको बता दें कि वैश्य समाज संगठन के प्रदेश मंत्री संतोष कुमार गुप्ता ने दो लोगों को बबुरी व पांडेयपुर बाजार में जिम्मेदारी सौंपी है। बबुरी के नगर अध्यक्ष वैश्य समाज संगठन के गिरधारी जायसवाल बनाए गए हैं। तो वहीं दूसरे राजन कुमार गुप्ता को पांडेयपुर क्षेत्र के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।
जिम्मेदारी मिलने पर गिरधारी जायसवाल ने कहा कि वह समाज के लिए हर पल तन मन धन से तैयार रहेंगे। संगठन ने जो दायित्व दिया है, उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी पूर्वक समाज के सभी तबके के लोगों के साथ मिलकर उनके हित का ख्याल करते हुए अपने कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान वैश्य समाज संगठन के संतोष गुप्ता ने कहा कि संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आप वैश्य समाज के सभी घटक को साथ लेकर चलेंगे और संगठन को और मजबूत करेंगे।