सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत विराट किसान मेला और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
 

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के परिसर में सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत विराट किसान मेला और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 
 
विराट किसान मेला और संगोष्ठी का आयोजन

चंदौली जिले में आज आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के परिसर में सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत विराट किसान मेला और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 


इस संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आदित्य नारायण द्वारा किया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों की सराहना तथा साथ ही किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक विधियों द्वारा खेती करने के लिए प्रेरित किया गया । अचार्य नारायण देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या एवं अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा विकसित प्रजातियों का प्रयोग लाने के लिए भी कहा । खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, कुक्कुट पालन, सब्जी उत्पादन एवं बागवानी करने की सलाह दी जिससे किसानों की आय दोगुनी हो । 

 

 इस दौरान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाए गए । इस मौके पर डॉ एस पी सिंह ने वर्ष 2021-22 फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत किए गए कार्यों की गतिविधियों से सबको अवगत कराया । कार्यक्रम के दौरान जिले में फसल अवशेष प्रबंधन के क्षेत्र में  अच्छा कार्य करने वाले कृषि एवं महिला शिक्षकों को साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित भी किया गया। । इस मेले में जिले के 500 से 600 प्रगतिशील कृषक एवं महिला शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।