डोर टू डोर कैम्पेन कर एडुलीडर्स ग्रुप ने मतदाताओ को किया जागरूक

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में जिला अधिकारी चंदौली के निर्देशानुसार एवं  डी सी एनआरएलएम राम्या आर. ( IAS )के सहयोग से सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओ को बुलाकर मतदान में भागीदारी करने के लिए शपथ दिलाई गयी।
 

डोर टू डोर कैम्पेन

एडुलीडर्स ग्रुप ने मतदाताओ को किया जागरूक

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी चंदौली के निर्देशानुसार एवं  डी सी एनआरएलएम राम्या आर. ( IAS )के सहयोग से सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के सबसे कम मतदान प्रतिशत करने वाले गांव रामगढ़ पहुंचकर एडुलीडर्स ग्रुप के तत्वाधान में सर्वप्रथम गांव के मतदाताओ को बुलाकर मतदान में भागीदारी करने के  लिए शपथ दिलाई गयी।


आपको बता दें कि लोगों को गांव मे डोर टू डोर जाकर महिलाओं एव पुरुषो को मतदान करने के साथ मतदान दिलाने के लिए अपील की गयी।


इस दौरान एडुलीडर्स ग्रुप चन्दौली के संन्योजक सचिनसिंह/निशा सिंह ने रामगढ़ गांव के महिलाओं व पुरुषों के बीच जाकर महिला मतदाताओ को वोट देने के लिए जागरूक किया गया वही बाबा किनाराम मठ में सचिन सिंह / निशा सिंह व अरविंद  सिंह ने पुरुष वर्ग में जाकर मतदाताओ को जागरूक किया । तत्पश्चात गाँव की दुकानों पर स्वीप स्टीकर लगाकर दुकानदारों से अपील की गई कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मतदान करने हेतु निवेदन करें।


इस दौरान मतदाताओ ने एडुलीडर्स ग्रुप की इस सराहनीय पहल की सराहना की ।


वही इस मौके पर मतदाता जागरूक अभियान में एनआरएमएम से सखी समूह व बीएलओ का सहयोग रहा।