लावारिस हालत में गांव में घायल महिला का BHU में होगा इलाज, पुलिस बता रही अर्ध विक्षिप्त

जिले की सदर कोतवाली के कोड़रिया गांव स्थित खेत में अर्धनग्न और बदहवास हालत में मिली युवती को जिला अस्पताल से सोमवार को बीएचयू रेफर कर दिया गया।
 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली के कोड़रिया गांव स्थित खेत में अर्धनग्न और बदहवास हालत में मिली युवती को जिला अस्पताल से सोमवार को बीएचयू रेफर कर दिया गया। युवती की मानसिक स्थित ठीक न होने पर न्यूरो सर्जन की देखरेख में उपचार होगा। वही युवती के सही ढंग से बयान नहीं देने पर पुलिस की जांच भी सही दिशा में नहीं पहुंच रही है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।


सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव स्थित खेत में शनिवार की सुबह 22 वर्षीय युवती बदहवास और अर्धनग्न अवस्था में तिरपाल में लिपटी मिली थी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। साथ ही युवती के साथ रेप होने की आशंका जतायी थी। इससे पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया था। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ रामवीर और कोतवाल संतोष सिंह ने अचेतावस्था में उक्त युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। 

वहीं अस्पताल में जांच के दौरान युवती के शरीर पर एक फ्रेश इंजरी और एक खरोंच के निशान मिले थे। चिकित्सकों ने इंटरनल जांच के लिए युवती को गाइनोकोलाजी में रेफर किया था। दो दिन तक युवती की जांच व इलाज किया गया। इसके बाद सोमवार को तीसरे दिन बीएचयू न्यूरो विभाग में रेफर कर दिया गया।

 सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन की जांच में गड़बड़ी मिलने पर युवती को बीएचयू रेफर किया गया है। ताकि न्यूरो सर्जन की देखरेख में उसका समुचित इलाज कराया जा सके। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि उक्त युवती अर्द्ध विक्षिप्त हालत में है। वह होश में आने पर इधर-उधर की बातें कर रही है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।