हसनपुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के मोतीलाल बिन्द की धर्मपत्नी मुनिया देवी (48 वर्ष) की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी है। मौके पर पहुंचे प्रशासन से मांग की कि मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और लापरवाही संबंधित अधिकारियों पर कठोर से कठोर करवाई किया जाय।
बताते चलें कि मुनिया खेत में काम कर रही थी। अचानक बिजली के पोल में करेंट उतर गया और वो उसकी चपेट में आ गयी, जिससे उसकी जान चली गयी।
मोतीलाल बिन्द की 2 बेटियां और 2 बेटे हैं। मुनिया के निधन की खबर पाकर वहां सपा विधानसभा मुग़लसराय के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह मृत्यु बिजली विभाग की घोर लापरवाही से हुआ है और प्रशासन से मांग की कि मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और लापरवाही संबंधित अधिकारियों पर कठोर से कठोर करवाई किया जाय।
यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास चौबे ने कहा कि यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। जिला प्रशासन से मांग है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों पर कड़ी करवाई की जाए।