पद संभालते ही पंडित दीन दयाल नगर के विधायक रमेश जयसवाल की ओर से कार्य संचालित
चंदौली पंडित दीन दयाल नगर के गली मुहल्लों में अनिर्मित सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण को ध्यान में रखते हुये चुनाव खत्म होते ही सभी कार्यकर्ता बन्धु अपने अपने क्षेत्र में कार्य में सग्ल्लिन दिखे ।
चंदौली पंडित दीन दयाल नगर के गली मुहल्लों में अनिर्मित सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण को ध्यान में रखते हुये चुनाव खत्म होते ही सभी कार्यकर्ता बन्धु अपने अपने क्षेत्र में कार्य में सग्ल्लिन दिखे ।
आपको बताते चले की आज चंदौली नगर के कई गली मुहल्लों में जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर जी के साथ JE व उनकी टीम और नगर के कार्यकताओं को देखा गया जो चारों दिशा में अनिर्मित रास्तों की नापी में लगे हुये थे ।
कई घंटॆ की दौड़ धूप के बाद दर्जन भर से ज्यादा रास्तों को नाप लेने के बाद पूरी टीम दीन दयाल नगर के लिये रवाना हुई ।
इस दौरान मौजूद प्रमुख लोगों में धन जी, प्रदीप कुमार , महेश कश्यप , दिनेश, पंकज ओझा के साथ कई लोग मौजूद थे ।