जवाहर नवोदय विद्यालय में जीव विज्ञान के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन
 

बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को जीवविज्ञान के छात्रों के लिए स्किल डेवेलपमेंट तथा मेंटल हेल्थ वेलनेस ऑनलाइन आभासी कार्यशाला आयोजित हुई।
 
छात्रों के लिए स्किल डेवेलपमेंट तथा मेंटल हेल्थ वेलनेस ऑनलाइन आभासी कार्यशाला

चंदौली जिले के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को जीवविज्ञान के छात्रों के लिए स्किल डेवेलपमेंट तथा मेंटल हेल्थ वेलनेस ऑनलाइन आभासी कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें ऑनलाइन रुप से प्रतापगढ़, शहडोल, चित्रकूट, सोनभद्र के छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

रुचि और अभिरुचि को समझने की महत्ता

छात्रों को ऑनलाइन रुप से काशी हिंदू विश्व विद्यालय के मनोविज्ञान के प्रो. संदीप कुमार ने स्किल डेवेलपमेंट के विभिन्न पहलुओ और छात्रों के रुचि और अभिरुचि को समझने की महत्ता को रेखांकित किया। प्रो. संदीप नेछात्र और छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को समाप्त किया। 

उन्होने क्रोध प्रबंधन, मानसिक दृढ़ता , 21 सदी के कौशल, प्रभावी सम्प्रेषण और आत्म चिंतन संबंधित विषयों पर सरल भाषा मे अपनी बात रखी। कहा कि वर्तमान दौर में छात्रों को मृदुभाषी होने के साथ सामने वाले व्यक्ति के बातों को सुनने की आदत डालनी होगी। इससे उसका व्यक्तित्व निखरेगा।

खुलकर अपनी बात रखने की हिम्मत

छात्र को खुलकर अपनी बात रखने की हिम्मत होनी चाहिए। इससे वह किसी भी मंच पर पढ़ाई के साथ दूसरों की बात को साझा कर सकेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के सा‌थ सामाजिकता का ज्ञान होना जरुरी है। इसके लिए छात्र को संस्कारवान होना बहुत जरुरी है। शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाला छात्र तेजी से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होता है। 

कहा कि स्कूल को हमेशा मंदिर तथा परिवार को संस्कारशाला समझाना चाहिए। कहा कि पठन-पाठन के साथ खेलकूद में रुचि रखने वाले छात्रा मनोवैज्ञानिक रुप से स्वस्थ्य रहते है। इस दौरान प्रवक्ता शुभेंदु भट्टाचार्य, नित्यानंदेश त्रिपाठी, इंदु शर्मा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।