नशे में लड़की छेड़ने वाले शोहदे की पिटाई, सकलडीहा रोड का वीडियो वायरल

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने जब सड़क पर ही शोहदे का सरेराह विरोध करना शुरू किया तो सड़क पर लोग जुट गए और छात्रा के चिल्लाने पर राहगीरों ने शोहदे की जमकर धुलाई कर दी।
 

लड़कियों से छेड़खानी करना पड़ा महंगा

लोगों ने कर दी जमकर पिटाई

नशे में बताया जा रहा है शोहदा

वीडियो हो रहा है वायरल

चंदौली जिले की सदर कोतवाली के इलाके में लड़कियों से छेड़खानी के मामले में एक नशे में धुत युवक की पिटाई का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कि स्कूल से घर जा रही एकछात्रा को शराब के नशे में चूर एक शोहदा छेड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी लोगों ने सड़क पर पकड़ कर उसे धुन दिया। यह मामला सदर कोतवाली के इलाके के सकलडीहा रोड पर बर्थरा गांव के समीप का बताया जा रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/YfmQQPJrwOM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/YfmQQPJrwOM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

मामले के बारे में अब तक मिली जानकारी के अनुसार  छेड़खानी से परेशान छात्रा ने जब सड़क पर ही शोहदे का सरेराह विरोध करना शुरू किया तो सड़क पर लोग जुट गए और छात्रा के चिल्लाने पर राहगीरों ने शोहदे की जमकर धुलाई कर दी।

लोगों की भीड़ व खुद को पीटता देख शोहदा मौके से लोगों की गिरफ्त से फरार हो गया। फिलहाल घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिससे पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।