बीजेपी कार्यालय पर हुई युवा मोर्चा की बैठक, मुख्य अतिथि शैलेंद्र मौर्य ने बनायी युवा दिवस की रणनीति
 

इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर यंग इंडिया रन का आयोजन किया जाएगा।
 

आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में 12 जनवरी आयोजित होगा यंग इंडिया रन

अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना

चंदौली जिले के भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने वाले कार्यक्रम को इस बार युवा मोर्चा "यंग इंडिया रन" के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें  अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया है।

 बता दे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्या उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर यंग इंडिया रन का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर किया जाएगा जिसमें 5 किलोमीटर की दौड़ होगी।

बताया जा रहा है कि इसमें 200 युवा प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ प्रथम द्वितीय तिथि प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इसके लिए प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक के माध्यम से होगा।

 इस दौरान मुख्य अतिथि शैलेंद्र मौर्य ने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एकत्रित होकर मनोयोग के साथ कार्य करना होगा । जिसके लिए सभी लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग देना अनिवार्य है ।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशीष रघुवंशी कहा कि युवा मोर्चा पार्टी के आदेशों को शत-शत पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन देवेश पांडे ने किया और कार्यक्रम में महामंत्री जय सिंह, प्रतीक पांडे, आशुतोष तिवारी, हर्षित, विवेक सिंह, दीपक दुबे, शैलेश मिश्रा, अमित अग्रहरि डाली, अशोक सोनकर, विवेक मौर्या ,अनुज सिंह ,हिमांशु सिंह ,संदीप अग्रहरी, संदीप मौर्य, सुनील चौहान, चंदन जयसवाल, सत्यम, करण सिंह ,संतोष सिंह, आशीष पाठक ,अमित सोनी तथा अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।