जिला पंचायत में ग्राम पंचायतों के विकास को 57.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, इन मुद्दों पर बोले सदस्य व विधायक
 

चंदौली जिले के जिला पंचायत में शनिवार को हुयी बैठक में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2021-22 के पुनरीक्षित बजट के रूप में 50.73 करोड़ व वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट के तौर पर 57.65 की धनराशि को स्वीकृत एवं अनुमोदित किया गया
 

दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जनपद के विकास में सभी को मिलकर भागीदारी निभानी होगी

मनरेगा संबंधित प्रस्तावों को जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराएं

चंदौली जिले के जिला पंचायत में शनिवार को हुयी बैठक में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2021-22 के पुनरीक्षित बजट के रूप में 50.73 करोड़ व वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट के तौर पर 57.65 की धनराशि को स्वीकृत एवं अनुमोदित किया गया। वहीं कई ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं को भी सदस्यों के द्वारा उठाने की कोशिश की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ व प्रशासनिक अफसरों ने समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कहीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जनपद के विकास में सभी को मिलकर भागीदारी निभानी होगी। सदस्यों के सुझावों को जिला पंचायत पूरी प्राथमिकता देगा। ताकि ग्रामीण अंचलों का विकास होने के साथ ही जनता लाभांवित हो सके। 


बैठक में उपस्थित मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जिला पंचायत के प्रस्तावों को शासन स्तर से स्वीकृत कराने व बजट आवंटित कराने के लिए जो भी सहयोग होगा। उसके लिए वह अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे। 

मौके पर मौजूद सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने कहा कि मनरेगा संबंधित प्रस्तावों को जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराएं। जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास करना सभी की प्राथमिकता है। 

उधर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने किसानों के मुद्दे को मजबूती से उठाया। कहा कि सुदाव, हलुआ व कोनिया पम्प कैनाल की काफी खराब है। लिखित भरोसा देने के बावजूद जिला पंचायत की ओर से पम्प कैनालों की दुर्दशा को दूर नहीं किया जा सका है। तीनों पम्प कैनाल को मरम्मत, रखरखाव की सख्त जरूरत है। यदि बरसात के मौसम से पहले ऐसा नहीं हुआ तो पम्प कैनालों का अस्तित्व कर्मनाशा नदी में डूबकर समाप्त हो जाएगा। 

इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी बिजली, पानी, नाली, खडंजा, पुल, पुलिया सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। इस मौके पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य, अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह, छत्रबली सिंह, किरन, इंद्रावती, राजेश यादव, इंदल बाबा, मृत्युंजय सिंह, साहब सिंह मौर्या, रवींद्र यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।