आज जुमे की नमाज पर थी खास अलर्टनेस, मस्जिद के आसपास तैनात की गई थी फोर्स
चंदौली जिले की मस्जिदों में जुमे की नमाज को देखते हुए क्षेत्र में विशेष अलर्ट रखा गया था। हर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रही, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हो जाए ।
बता दें कि बाबा काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को देखते हुए जनपद में जुमे की नमाज से पहले सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई थीं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हो सके ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडे द्वारा सैयदराजा स्थित सभी मस्जिदों पर पुलिस फोर्स लगाने के साथ-साथ स्वयं लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज संपन्न करायी गयी।
वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है, और ताकि किसी प्रकार का कोई समस्या ना उत्पन्न हो। इसको लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है और शांतिपूर्ण तरीके से आज जुमे की नमाज संपन्न करा दी गई है।