आप ने की 25 जनवरी को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी बैठक
 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि 25 जनवरी को चंदौली से हर विधानसभा से दो-दो सौ कार्यकर्ता लखनऊ जायेंगे।
 

बिजली बिल बढ़ाकर जनता को लूटने का आरोप

उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज उठाएगी आप

सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन की तैयारी

 चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी ने 25 जनवरी को लखनऊ में होने वाले बिजली की वादाखिलाफी के विरोध में और प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी बैठक की। इस दौरान योगी सरकार को बिजली बिल के नाम पर प्रदेश की जनता को लूटने वाली सरकार बताया।

आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज नगर पंचायत सैयदराजा के प्रसिद्ध काली माता मंदिर पर दिनांक 25 जनवरी को लखनऊ में बिजली की वादाखिलाफी के विरोध में होने वाले चेतावनी धरना प्रदर्शन को लेकर तैयारी बैठक की।
 
बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यूपी में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तो देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार बनते ही किसानों की बिजली माफ की जाएगी। परंतु सरकार बनते ही योगी सरकार अपने वादों से मुकर गई। अब बिजली बिल माफ करना तो छोड़िए बिजली बिल को 18% से 23% बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है, जो कि जनता के साथ एक प्रकार से ठगी है। इसे आम आदमी पार्टी की बर्दाश्त नहीं करेगी।

 संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है और 400 यूनिट तक हाफ रेट में बिजली दे रही है। पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, जबकि योगी सरकार देश में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश के जनता को दे रही है। इस सरकार की नियत में खोट है, क्योंकि जो कोयला अपने देश में  5000 प्रति टन  मिल जाता है। उसी कोयले को अदानी से कोयले मोदी सरकार 25000 रूपये प्रति टन खरीद रही है। ताकि उनके मित्र व्यापारियों को फायदा पहुंच सके। 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता के घरों में बिजली बिल बकाया के नाम पर एफआईआर कर रही है। फर्जी बिजली बिल भेज रही है तथा तेज मीटर चला कर ज्यादा पैसा वसूल करती है। लोगों के घरों में रिकवरी वारंट भेज रही है। 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि 25 जनवरी को चंदौली से हर विधानसभा से दो-दो सौ कार्यकर्ता लखनऊ जायेंगे। वहीं प्रवीण चौबे ने कहा कि चेतावनी धरना-प्रदर्शन ईको पार्क लखनऊ में होगा, जिसकी अगुवाई माननीय सांसद संजय सिंह करेंगे। 

नव नियुक्त महिला नगर अध्यक्ष शकुन्तला नाथ ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यों व आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाया जायेगा। नगर अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि देश ,राज्य व नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही रोक सकती है। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने शकुंतला नाथ को महिला नगर अध्यक्ष मेन विंग और लक्ष्मी देवी को महिला नगर महासचिव मेन विंग  नियुक्त किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, नगर अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा, नगर महिला अध्यक्ष शकुंतला नाथ नगर महिला महासचिव लक्ष्मी देवी सहित ढेर सारे सदस्य मौजूद रहे।