आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई है भाजपा, नेताओं को कर रही है परेशान
आम आदमी पार्टी पूरे देश में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही और भाजपा के विकल्पके तौर पर उभरी है,इससे घबराकर भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज रही है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने एक विडियो संदेश के माध्यम से कहीं।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट की आम आदमी पार्टी हिमांचल में चुनाव जीतने जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हिमांचल राज्य के प्रभारी बनाए गए थे इसिलिए उन्हें 8 साल पुराने ऐसे केस में गिरफ्तार किया गया, जिसमें सत्येंद्र जैन कई बार ई डी के सामने पेश हो चुके हैं व निर्दोष साबित हो चुके हैं। इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा आम आदमी पार्टी को एक ऐसी भ्रष्ट पार्टी नसीहत दे रही है , जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय चैनल के सामने रिश्वत लेते पकडे गये, जिसे पूरे देश ने देखा। जो पार्टी कोरोनाकाल मे आक्सीमीटर ,वेंटीलेटर आदि के खरीद घोटाले में लिप्त पायी गयी। भाजपा जो कि रामलला के जमीन खरीद घोटाले में भी चंदा चोरी करती पकड़ी गई, वह आम आदमी पार्टी को नसीहत दे रही है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के मामले की स्वयं जांच करती है और अपने मंत्री को भी बर्खाश्त कर जेल भेजने का काम करती है , जैसा कि पंजाब मे किया, जिसे पूरे देश ने देखा व सराहा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी कश्मीरी पंडितों पर ध्यान दें, जिनकी रोज कश्मीर मे हत्याएं हो रही तो बेहतर होगा।