न्याय पंचायत मढ़िया के सात गांवों को पुनः बनारस में समायोजित करने हेतु अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चौरहट चौराहे पर मढ़िया न्याय पंचायत के सात गांव- बहादुरपुर, मढ़िया, जलीलपुर, चौरहट, रतनपुर(भोजपुर), सेमरा और कटेसर को पुनः वाराणसी जिले में समायोजित करने हेतु हस्ताक्षर-अभियान चलाया गया। इसमें उपस्थित लोगों ने सकारात्मक तरीके से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुनः वाराणसी में जुड़ने के लिए शासन-प्रशासन से मांग की। इस दौरानअभियान में
Dec 15, 2020, 14:43 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चौरहट चौराहे पर मढ़िया न्याय पंचायत के सात गांव- बहादुरपुर, मढ़िया, जलीलपुर, चौरहट, रतनपुर(भोजपुर), सेमरा और कटेसर को पुनः वाराणसी जिले में समायोजित करने हेतु हस्ताक्षर-अभियान चलाया गया।
इसमें उपस्थित लोगों ने सकारात्मक तरीके से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुनः वाराणसी में जुड़ने के लिए शासन-प्रशासन से मांग की।
इस दौरानअभियान में मुख्य रूप से भूप नारायण झा, पंकज भाई, खुर्शीद अनवर, हदीस खान, संजय केशरी, जफ़र खान, रतनलाल, शामू भाई, आलोक आदि लोग उपस्थित रहे ।