चंदौली जिले में अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लिए अभी इंतजार, नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक
आचार संहिता से सारा काम ठप
फ्री कोचिंग के लिए चुने जाएंगे शिक्षक
अभ्युदय कोचिंग सेंटरों के लिए होनी है भर्ती
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना तहत जिले के तीन सेंटरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले साल अक्तूबर में ही आवेदन मांग गए थे। 70 शिक्षकों ने आवेदन भी किया था, लेकिन एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हो पाई।
इस बारे में जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग सेंटर चकिया, चंदौली और नौगढ़ में 30 अप्रैल तक कोर्स पूरा करने के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजव्यवस्था, इतिहास, सामान्य भूगोल, अर्थव्यवस्था तथा अन्य संबंधित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन अभी किसी की भर्ती नहीं हुई है।
आचार संहिता के कारण सारा काम रोक दिया गया है। अब चुनाव बाद ही कोई काम होगा। 30 अप्रैल को 2023 का सत्र समाप्त होने वाला है। वर्तमान में 244 छात्रों के लिए आठ ही शिक्षक हैं।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नौगढ़, चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के बाद मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में नया सेंटर खोलने को तैपारी है। चुनाव बाद चेयरमैन से मंजूरी मिलने के बाद यहां नए सत्र से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी।