अर्नब गोस्वामी की रिहाई के लिए ABVP ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला अधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यदि महाराष्ट्र सरकार उन्हें रिहा नहीं करती है तो मजबूरन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रपति शासन लागू कराने के लिए मुहिम छेड़ेगी। बताते चलें कि जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग को लेकर जिला अधिकारी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और उनकी रिहाई के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने द्वारा यह भी चेतावनी दी कि यही महाराष्ट्र सरकार द्वारा जो भारत के चौथे स्तंभ की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है उसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मुहिम छेड़ने जा रहा है यदि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अर्नब गोस्वामी को रिहा नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस संबंध में राष्ट्रपति से मिलकर लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू कराने के लिए मुहिम छेड़नी पड़ेगी इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व विद्यार्थी भारी मात्रा में उपस्थित रहे।