दो ट्रकों का चालान व पांच ओवरलोड ट्रक सीज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर शनिवार की रात एसडीएम सदर हीरालाल एआरटीओ विजय प्रकाश ने छापेमारी कर पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज किया व दो का चालान काटा। कार्रवाई से ट्रक चालकों एवं व्यवसायियों में खलबली मची रही। अधिकारी सैयदराजा जमानिया मार्ग पर रात में आ धमके। रात में ट्रकों का रेला लगा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर शनिवार की रात एसडीएम सदर हीरालाल एआरटीओ विजय प्रकाश ने छापेमारी कर पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज किया व दो का चालान काटा। कार्रवाई से ट्रक चालकों एवं व्यवसायियों में खलबली मची रही। अधिकारी सैयदराजा जमानिया मार्ग पर रात में आ धमके। रात में ट्रकों का रेला लगा था।

अधिकारियों को देखते ही ट्रक चालक ओवरलोड ट्रकों को जहां तहां खड़ा कर भाग खड़े हुए। लेकिन एक ओवरलोड ट्रक अमड़ा बाजार, दो कंदवा पंप पर खड़े थे। जांच पड़ताल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पई, असना से लौटते समय अधिकारी सैयदराजा पहुंचे, नौबतपुर में चार ट्रकों सीज किया।

एसडीएम कहा पेट्रोल पंप संचालकों को भी परिसर में ओवरलोड ट्रकों को खड़ा नहीं करने को कहा गया है। जांच के दौरान ट्रक परिसर में मिले तो पेट्रोल पंप कर्मियों, संचालकों पर कार्रवाई होगी।