क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाली अजीत यादव की गिरफ्तारी को लेकर क्षत्रिय महासभा हुआ लामबन्द
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अजीत यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी क्षत्रियों को अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर क्षत्रिय महासंघ ने कई स्थानों पर अजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आज मुगलसराय कोतवाली में उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि जनपद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान अजीत यादव द्वारा सभी क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर नारा छत्रिय महासभा ने पहले तो सकलडीहा, मुगलसराय अलीनगर आदि स्थानों पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन 36 घंटे बीतने के बाद अजीत यादव की गिरफ्तारी न होने पर नाराज छत्रिय महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और उनकी संबंधित मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई का आश्वासन दिया।