चंदौली में ड्रोन संचालन पर सख्ती : अनुमति बिना उड़ाने पर होगी कार्रवाई
सदर कोतवाली में ड्रोन संचालकों की बैठक आयोजित
बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना अब पूरी तरह प्रतिबंधित
सड़क, पार्क और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर रोक
चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शनिवार को सदर कोतवाली परिसर में एडीएम रतन वर्मा और सीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ड्रोन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ड्रोन का दुरुपयोग चोरी की घटनाओं और अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियों में सामने आया है। इसलिए अब शादी समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में ड्रोन से रिकॉर्डिंग करने के लिए लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अकसर लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्कों और सड़कों पर बिना इजाजत ड्रोन उड़ा देते हैं, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्जन ड्रोन संचालकों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। यदि इसके बाद भी संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम रतन वर्मा ने स्पष्ट किया कि नियमों के उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं ड्रोन संचालकों ने आश्वासन दिया कि वे प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद ही रिकॉर्डिंग करेंगे और सभी नियमों का पालन करेंगे।
बैठक में कन्हैया मौर्य, राजेंद्र यादव, रामसुजान, अशरफ समेत कई संचालक मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है।