बिहार बॉर्डर पर बालू माफियाओं पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर व लोडर जब्त

यूपी बिहार बॉर्डर इस समय बालू माफियाओं के लिए अवसर का स्थान बना हुआ है क्योंकि धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की कमाई का खेल निरंतर जारी है । लेकिन क्षेत्राधिकारी सदर की नजर पढ़ने के बाद हरकत में आई सैयदराजा पुलिस दो ट्रैक्टर व बालू सहित लोडर को जप्त करने की कार्यवाही की गई।
 
चंदौली जिले में अवैध बालू के व्यापार पर छापा, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चंदौली जिले के सैयदराजा यूपी बिहार बॉर्डर इस समय बालू माफियाओं के लिए अवसर का स्थान बना हुआ है क्योंकि धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की कमाई का खेल निरंतर जारी है । लेकिन क्षेत्राधिकारी सदर की नजर पढ़ने के बाद हरकत में आई सैयदराजा पुलिस दो ट्रैक्टर व बालू सहित लोडर को जप्त करने की कार्यवाही की गई।


बताते चले की रविवार के दिन यूपी बिहार बॉर्डर पर बिहार व यूपी के पुलिस के साथ बैठक आयोजित की गई थी।  जिसके दौरान सदर क्षेत्राधिकारी अनिल राय द्वारा अचानक नजर अवैध बालू के कारोबार पर पड़ी तो उन्होंने सैयदराजा थाना प्रभारी से पूछा कि यह कैसा खेल है और इनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है। जिसके बाद सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह हरकत में आने के बाद लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए और इस अवैध खेल में लगे हुए लोगों की धरपकड़ जारी की लेकिन वहां मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।


 सैयदराजा थाना प्रभारी ने दो ट्रैक्टर, बालू व लोडर जेसीबी को जप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी।


 इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी अनिल राय ने बताया कि सैयदराजा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू भंडारण कर बेचने का जो खेल चल रहा है उनके खिलाफ सघन चेकिंग अभियान कर बंद किया जाए नहीं तो संबंधित लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो ट्रैक्टर जिसमें एक ट्रैक्टर बालू लदी तथा दूसरी ट्रैक्टर खाली जप्त की गई है इसके साथ वहां रखी हुई बालू वह लोड करने वाली जेसीबी को भी जप्त करने की कार्यवाही कर खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।