पराली जलाने वाले 2 किसानों के विरुद्ध हुई कार्रवाई, किसानों में मचा हड़कंप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पराली एवं कृषि अवशेषों को जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण की रोकथाम एवं उल्लंघन करने वाले दो कृषकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कृषि विभाग सख्त हो गया है। संबंधित कृषकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूली को भी तेज कर दी गई है। बताते चलें कि जनपद में किसानों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पराली एवं कृषि अवशेषों को जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण की रोकथाम एवं उल्लंघन करने वाले दो कृषकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कृषि विभाग सख्त हो गया है। संबंधित कृषकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूली को भी तेज कर दी गई है।

बताते चलें कि जनपद में किसानों द्वारा पराली जलाने की कुल 2 घटनाएं प्रदर्शित हुई हैं, जिनमें ग्राम सिकठा विकास खंड बरहनी के किसान अजीत सिंह एवं ग्राम बिसौरी परगना मझवार मौजा जमुनीपुर तहसील सकलडीहा के द्वारा पराली जलाए जाने की घटना संज्ञान में आई है ।

जिसका उप कृषि निदेशक संज्ञान में लेने के बाद संबंधित तहसील के लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर किसान के विरुद्ध तहसील स्तर से नोटिस निर्गत करते हुए दोषी किसान से जुर्माना वसूली की कार्यवाही जा रही है।

इस संबंध में उप कृषि निदेशक ने सभी किसान बंधुओं से आग्रह किया कि पराली प्रबंधन के लिए अपने विकासखंड में स्थित राजकीय बीज भंडार से संपर्क स्थापित कर वेस्ट डिकंपोजर प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग कर पराली को खाद में परिवर्तित करें तथा उससे होने वाले प्रदूषण से क्षेत्र को बचाए रखें।