बाल विवाह मुक्त भारत के कैम्पन का हुआ शुभारम्भ, अपर जिलाधिकारी ने की शुरुआत

प्रभारी जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री एस०एन० श्रीवास्तव  ने जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विभागीय अधिकारियों कर्मचारीगण तथा एन०जी०ओ० को बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ दिलाया गया।
 

भारत सरकार की है एक और पहल

बाल विवाह मुक्त भारत के कैम्पन का शुभारम्भ

नवीन पोर्टल की हो गयी है लांचिंग

चंदौली जिले के अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी एस०एन० श्रीवास्तव के अध्यक्षता में जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विभागीय अधिकारियों कर्मचारीगण तथा एन०जी०ओ० को बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा "बाल विवाह मुक्त भारत के कैम्पन का शुभारम्भ करते हुये नवीन पोर्टल लांच का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री एस०एन० श्रीवास्तव  ने जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विभागीय अधिकारियों कर्मचारीगण तथा एन०जी०ओ० को बाल विवाह मुक्त भारत हेतु शपथ दिलाया गया। 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं तथा 21 वर्ष कम आयु बालकों की शादी की सूचना सरकार एवं अपने पंचायत को प्रदान करेगें तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 को प्रदान करेगें तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के कम में बाल विवाह से मुक्त बालिका सुश्री चंचल द्वारा एन०आई०सी० चन्दौली से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मा० कैबिनेट मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी तथा मा० राज्यमंत्री श्री सावित्री ठाकुर तथा सचिव महोदय श्री अनिल मलिक व अन्य के साथ अपना अनुभव साझा किया गया कि जनपद चन्दौली में बाल विवाह रोके जाने. बाल श्रम व बालिकाओं को विद्यालय में नामांकित कराये जाने सम्बन्धी अनुभव साझा किया गया है। जिसकी प्रशंसा मां० मंत्री जी द्वारा अपने उदबोधन में किया गया। 

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अध्यक्ष / सदस्य बाल कल्याण समिति अशोक श्रीवास्तव एवं धर्मेन्द्र सिंह, संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर दीक्षा अग्रहरि, जिला समन्वयक 1098 इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।