चंदौली जिले के ये 3 अपराधी जिला बदर, जानिए किन पर की गयी है ये कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी ने इन 3 तीन लोगों को किया है जिला बदर
जानिए किस थाने के हैं ये अपराधी
चंदौली जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा चंदौली जनपद के तीन शातिर अपराधियों और बदमाश किस्म के लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि इन सभी को पुलिस के द्वारा दी गई रिपोर्ट और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जनपद के अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने चंदौली जनपद की मुगलसराय कोतवाली इलाके के खुटहां गांव निवासी आशीष पटेल पुत्र श्याम बिहारी उर्फ बिहारी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा इलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश जायसवाल पुत्र मार्कंडेय जायसवाल के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए जिला अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर कर दिया है। राकेश जयसवाल खरौझां गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
अपर जिला अधिकारी के द्वारा तीसरी कार्यवाही मनोज कुमार सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह के खिलाफ की गई है। यह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव का रहने वाला है। अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार उनके ऊपर 29 जनवरी से जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है और अगले 6 महीने तक उनको जिले की सीमा में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है।
अगर इस दौरान वह आदेश को न मानते हुए जिले के अंदर प्रवेश करते हैं या ऐसी कोई उनके खिलाफ सूचना मिलती है तो उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।