सड़क और पगड़डियों पर गंदगी करने वालों की खैर नहीं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली। स्वच्छता मिशन के तहत सदर ब्लाक सभागार में बैठक हुई। इस दौरान एडीओ पंचायत ब्रजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में ट्रेनरों द्वारा स्वच्छता मिशन फेज-2 से जुड़ी उपस्थित सफाई-कर्मियों, प्रधानों व ब्लाक कर्मियों के बीच जानकारी साझा की। इस सम्बन्ध में कहा कि सरकार स्वच्छता के कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ा रही
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली। स्वच्छता मिशन के तहत सदर ब्लाक सभागार में बैठक हुई। इस दौरान एडीओ पंचायत ब्रजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में ट्रेनरों द्वारा स्वच्छता मिशन फेज-2 से जुड़ी उपस्थित सफाई-कर्मियों, प्रधानों व ब्लाक कर्मियों के बीच जानकारी साझा की।

इस सम्बन्ध में कहा कि सरकार स्वच्छता के कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ा रही है, ताकि देश में स्वच्छता के व्यापक प्रभाव दिए। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार यादव व वरूण प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि गांव को खुले में शौच मुक्त अवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्हें नियमित रूप से स्वच्छ शौचालय के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना होगा, ताकि वे फिर से गांव की पगडंडियों, सड़कों व चकरोड पर गंदगी को फैलने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त लोगों को स्वच्छता अपनाने से होने वाले लाभ की जानकारी देनी होगी। ग्रामीणों को ठोस व तरल अपशिष्ट के प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे कूड़ा-कचरा इधर-उधर खुले स्थानों पर फैलने की अपनी आदत में बदलाव ला सके।

इस क्रम में ग्राम पंचायतों में जगह-जगह कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं, ताकि कूड़ा प्रबंधन में समस्या उत्पन्न न हो सके। कहा कि सामुदायिक शौचालय ग्रामीण जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया है, जिसके प्रबंधन व साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों को सजग रहने की जरूरत है।