जगदीश सराय गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से अधिवक्ता घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
 

ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल

बाइक से घर जा रहा अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कटसिला गांव के रहने वाले अधिवक्ता बृजेश शर्मा सदर तहसील से अपनी बाइक द्वारा घर जा रहे थे। जैसे ही वह जगदीश सराय गांव के समीप पहुंचे उनकी बाइक की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में बृजेश शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची चंदोली कोतवाली पुलिस में तत्काल उनका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।


इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए चंदौली कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि ट्रक एक्सीडेंट के बाद घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।