सदर तहसील परिसर में न्यायालय भवन के लिए अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को भी सदर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने शासन और प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय भवन निर्माण में आ रहे गतिरोध पर नाराजगी जताटी हुए कहा कि जनपद सृजन के 24 साल बीतने के बाद भी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को भी सदर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने शासन और प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय भवन निर्माण में आ रहे गतिरोध पर नाराजगी जताटी हुए कहा कि जनपद सृजन के 24 साल बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण दीवानी न्यायालय भवन नहीं बन सका है। यह जनपद वासियों के लिए चिंता का विषय है।

इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाठक ने कहा कि न्यायालय भवन के अभाव में तहसील कैंपस चंदौली में बेतरतीब अदालतों का संचालन हो रहा है। जिससे असुविधा होती है। बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय भवन निर्माण के मुद्दे पर गत वर्ष एक माह लम्बा धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन तक किया, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई।

इस मौके पर महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के लोग जनपद के विकास के प्रति उदासीन है। इस प्रकरण से अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भी समय-समय पर अवगत कराया, किन्तु आज तक किसी के द्वारा समस्या के समाधान हेतु कोई कार्य नहीं किया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, शहाबुद्दीन, वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, समसुद्दीन, उज्जवल नारायण सिंह, कमला यादव, मनोज कुमार, अजय सिंह, सुल्तान खान, प्रतिमा दुबे, संतोष सिंह, नीरज सिंह, राकेश रोशन सिंह बागी आदि उपस्थित रहे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।