AIMIM के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एआईएमआईएम संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना - प्रदर्शन किया।
 

चंदौली के AIMIM संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना

प्रदर्शन कर मांगों से संबंधित पत्रक डीएम को सौंपा

इन मांगों पर दिया जोर

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एआईएमआईएम संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना - प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार को निशाने पर लेते हुए अपने मांगो से संबंधित पत्रक डीएम को सौंपा। 


आपको बता दें कि एआईएमआईएम संगठन के कार्यकर्ता धरना - प्रदर्शन के पश्चात पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि राज्य में व्याप्त आतंक और दहशत को समाप्त किया जाए। मुसलमानों, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमों में फंसाना बंद किया जाए। 


इस दौरान एआईएमआईएम के जिला महासचिव संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार मुसलमान, दलित और गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है। मुकदमे पूरे नहीं हो रहे हैं। लेकिन बुल्डोजर उनके घरों पर चला रही है। कहा की यहां के विधायक, नेता जिले का विकास करने की बजाय धर्म की राजनीति कर रहें हैं। बेरोजगारी इतनी है, लेकिन बिहार सरकार से नसीहत यूपी सरकार नहीं ले रही है।


 
साथ ही साथ आरोप लगाया कि डीएम साहब को तो ज्ञापन लेने का समय नहीं है। अब पीए ने पत्रक लेकर मांगों के बाबत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।