अजीत पाठक बने किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, चकिया विधानसभा में चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी
अजीत पाठक बने किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष
चकिया विधानसभा में चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अजीत पाठक को भाजपा ने एक अहम जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। उनको किसान मोर्चा का नया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । साथ ही साथ उन्हें चकिया विधानसभा का प्रभारी बनाते हुए विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
कहा जा रहा है कि अजीत पाठक काफी समय से सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते थे लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले संगठन विधानसभा क्षेत्र में काम करने की बात कही है।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अजीत पाठक ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय दिखाई देता है । अपने विकास कार्यों के बदौलत भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से दोबारा सरकार बनाने जा रही है । चंदौली जिले की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर विजय दिलाने का संकल्प लेकर मतदान करने वाली है ।
अजीत पाठक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा। साथ ही साथ चकिया विधानसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश होगी। अजीत पाठक को जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थक और सहयोगी भी काफी प्रसन्न में दिखाई दे रहे हैं।