सड़क हादसे में घायल अखिलेश मौर्या की इलाज के दौरान मौत, परिवार में कोहराम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आवास के समक्ष नेशनल हाइवे पर बीते चार अगस्त की रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक की बुधवार की रात उपचार के दौरान वाराणसी स्थित मैक्सवेल अस्पताल में मौत हो गई। वह आठ दिनों तक वाराणसी स्थित इस निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। इसकी जानकारी होते
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आवास के समक्ष नेशनल हाइवे पर बीते चार अगस्त की रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक की बुधवार की रात उपचार के दौरान वाराणसी स्थित मैक्सवेल अस्पताल में मौत हो गई। वह आठ दिनों तक वाराणसी स्थित इस निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मद्धूपुर निवासी 30 वर्षीय अखिलेश मौर्य बीते चार अगस्त की रात मुख्यालय स्थित अपने पैथोलाजी सेंटर से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा रहा। इस बीच पुलिस अधीक्षक आवास के समीप उसकी बाइक असंतुलित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डाक्टरों ने स्थिति नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल पहुंचे परिजन उसे लेकर वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

लगभग आठ दिनों तक वह जिंदगी और मौत से लड़ता रहा, लेकिन बुधवार की रात वह मौत से हार गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसका शव लेकर रात में ही गांव पहुंचे। मृतक काफी मृदुभाषी स्वभाव का था। इसलिए इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतक रात में ही गांव में पहुंच गए और लोगों ने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।