सैयदराजा विधानसभा के लोगों ने बीरेंद्र बिन्द के नेतृत्व में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन 
​​​​​​​

सैयदराजा विधानसभा के जसौली स्थित पार्टी के कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सपा नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सपाइयों का जमावड़ा

बड़ी धूमधाम से मनाया जन्मदिन

 सप्ताह भर चलाएंगे पौधारोपण अभियान 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के जसौली स्थित पार्टी के कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सपा नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बता दें कि  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन उनके तैल चित्र के सामने  केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर सैयदराजा विधानसभा के जनौली कार्यालय पर मनाया गया।  


इस दौरान डॉक्टर बिरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर लगातार एक सप्ताह तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामजनम यादव,  ब्लाक अध्यक्ष दया राम यादव, जिला पंचायत सदस्या अंजनी सिंह, जिला सचिव राजू यादव, बुल्लू यादव, मुकेश, बृजेश, रामप्यारे, सूरज, शोएब अख्तर हाशमी, धर्मेंद्र पटेल, करन बिंद, जगदीश बिंद, जितेन्द्र बिंद, राजू बिंद, राकेश बिंद व तमाम सम्मानित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।