चूहे कर देते हैं बिजली गुल, घंटों पर परेशान रहे पावर हाउस के कर्मचारी
अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर चूहे की हरकत
पावर हाउस से जुड़े 100 गांवों की बिजली गुल
मशक्कत के बाद शुरू हुयी सभी 7 फीडरों की सप्लाई
चंदौली जिले के अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 100 गांवों की बिजली सोमवार को सुबह पांच बजे एक चूहे ने गुल कर दी। उपकेंद्र के ब्रेकर में चूहा के घुसने के कारण शार्ट सर्किट होने से सातों फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने मरम्मत कर करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल की।
आपको बता दें कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से सात फीडर असना, ककरैत, रेरूआ, जेवरियाबाद, धीना, डेढ़गांवा और विश्व बैंक फीडर संचालित होते हैं। इनसे 100 गांवों के साथ 70 राजकीय नलकूपों और सैकड़ों निजी नलकूपों के साथ मोबाइल टॉवरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। चूहे की हरकत से सारे व्यवस्था ठप हो गयी।
बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ब्रेकर में चूहा घुस गया। इससे तेज स्पार्किंग के साथ सातों फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक हुयी इस घटना की जानकारी मिलने पर अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करायी तो इसका पता चला। इसके बाद और कर्मचारियों ने ब्रेकर की पेट्रोल से सफाई की तब करीब एक घंटे बाद सुबह छह बजे के बाद जाकर बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।