अमित कुमार अग्रहरी बने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष, व्यापारियों के हक के लिए रहेंगे तत्पर 
 

 

चंदौली जिले में व्यापारियों द्वारा जनपद के तेज तर्रार भाजपा नेता अमित कुमार अग्रहरी उर्फ डाली को व्यापारियों द्वारा सम्मानित कर उन्हें जिला अध्यक्ष बनाने का कार्य किया गया ।


बताते चलें कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत के निवासी अमित अग्रहरी को युवा जिला अध्यक्ष के पद पर व्यापारियों द्वारा चुना गया ताकि भविष्य में उत्पीड़न व हक की लड़ाई को प्रमुखता के बल पर लड़ा जाए ।


वही इस पद पर आसीन होने के बाद अमित कुमार अग्रहरी ने कहा कि व्यापारियों द्वारा मुझ पर विश्वास कर जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो अब व्यापारियों का दुख व सुख दोनों ही मेरा है । इसके लिए यदि मुझे लड़ाई लड़नी होगी तो उससे कोई परहेज नहीं होगा और व्यापारियों के हक के लिए मैं सदा तत्पर रहूंगा।


 इस दौरान भगवानदास कसौधन, अमित जायसवाल, सरदार सतनाम सिंह, जुनेद आलम सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।