चंदौली में अभी तक 15 फीसदी अभिभावकों के खाते में नहीं पहुंची छात्र यूनिफार्म की धनराशि
आप को बता दें कि यूनिफार्म खरीददारी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार ने इस वर्ष यूनिफार्म की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने का निर्णय लिया है। विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं का आनलाइन डाटा फीड होना था। अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस बार यह धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजने के आदेश दिए गए थे। अब तक 85 फीसद बच्चों के अभिभावकों के खाते में ही धनराशि भेजी है।
जिले के 1158 विद्यालयों में करीब 2.25 लाख छात्र-छात्रा अध्ययन कर रहे हैं, इसमें 1.85 हजार छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी गई है। यह धनराशि बैंक के खातों में तकनीकी कमी के कारण अटक गई है। हजारों अभिभावकों के खाते बंद हो गए हैं, तो हजारों के खाते आधार कार्ड से लिकं नही है। एक अभिभावक के खाते में 1100 रुपये भेजे जा रहे हैं, इसमें दो यूनिफार्म, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे खरीदे जाने हैं। जिले में करीब 2.25 लाख छात्र-छात्राएं हैं। करीब 1.85 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म की धनराशि पहुंच चुकी है।
शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी और अन्य कार्य पूरा करने के आदेश दिए गया हैं। जल्द ही शेष धनराशि छात्रों के अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी।
इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म की धनराशि भेजी जा रही है। जल्द ही सभी अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। इसकी प्रक्रिया विभाग की ओर से की जा रही।