सैयदराजा में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में मनाया गया अमृत महोत्सव
चंदौली जिले में के सैयदराजा में आज 15 अगस्त के दिन रविवार को शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा के परिसर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन महापुरुषों ने प्राणों की आहुति दी । उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हमें उन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शहीदों के घर-घर जाकर वह शहीद स्मारक स्थल पर जाकर अमृत महोत्सव मनाने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार शहीदों का सम्मान करना चाहती है आज शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा में शहीद परिवार के लोगों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बैकुंठ तिवारी, रामनिवास तिवारी, मंगला राय, महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी, वीरेंद्र जायसवाल चेयरमैन सैयदराजा, सतनाम सिंह, सुनील सिंह, भगवती तिवारी, मृत्युंजय सिंह, दीपू सम्मलित रहे ।