प्लेसमेंट कैंप में 27 बेरोजगारों को मिला जॉब, जानिए कहां मिली नौकरी

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को मेले के जरिये या किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे और भी कम्पनियों के प्रतिभाग करने के लिए उन्हें और भी मौके मिलेंगे।
 

अनंत आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

100 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

27 बेरोजगारों को मिला जॉब ऑफर

चंदौली जिले में अनन्त प्रा0 आई०टी०आई० (जलालपुर मटकुट्टा ओवर ब्रिज) परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय एंव अनन्त आईटीआई  चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिसम्बर दिन बुधवार को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया था । जिसमें  न्यूनतम आठवीं पास  से आईटीआई व डिप्लोमा योग्यता वाले लगभग 100 से ज्यादा अभ्यर्थी ने प्रतिभाग किया ।  वही इस दौरान 27 अभ्यर्थियों को जाब के लिए चयन किया गया ।

बताते चले कि प्लेसमेंट कैंप में प्रतिभागी कंपनी वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एच आर कमलेश सिन्हा द्वारा ट्रेनी-हेल्पर"के पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया  । जिसके लिए ग्रास वेतन लगभग  12400/ देय होगा । रोजगार मेले में नौकरी की उम्मीद लेकर आए युवाओं को संस्था निदेशक बच्चा राम यादव ने कहा कि आप लोग को हर हाल में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को मेले के जरिये या किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे और भी कम्पनियों के प्रतिभाग करने के लिए उन्हें और भी मौके मिलेंगे।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी  गिरिजेश कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह रोजगार मेला पुरी तरह से निशुल्क है किसी भी प्रतियोगी प्रतिभागी को कहीं पर भी ₹1 देने की आवश्यकता नहीं है अगर कंपनी  अभ्यर्थियों से पैसे की मांग करती है तो सीधा जिला रोजगार से सम्पर्क कर कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कराए।

इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार यादव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता, अब्दुल कुद्दुश, कंपनी के हर रितेश सिंह,कमलेश सिंह, कुमारी प्रीति, सत्येन्द्र यादव मौजूद रहे।