राशन कार्ड के आधार पर राशन ना मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के छित्तो गांव में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशनकार्ड के यूनिट के आधार पर राशन कम देने का लगाए आरोप हैं जिसपर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । बताते चलें कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीब जनता को पर यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क देने का घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत कोटेदारों द्वारा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के छित्तो गांव में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को राशनकार्ड के यूनिट के आधार पर राशन कम देने का लगाए आरोप हैं जिसपर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीब जनता को पर यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क देने का घोषणा की गई थी। जिसके अंतर्गत कोटेदारों द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है । जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे राशन कार्ड पर यूनिट 5 लिखी हुई है लेकिन राशन हमें केवल 10 किलो ही मिला है । जिस पर नाराज ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तब जाकर शांत हुए।


इस संबंध में कार्ड धारक ने बताया कि मेरे पास कार्ड है जिस पर यूनिट की संख्या पांच लिखी हुई है लेकिन हमें कोटेदार ने केवल मात्र 10 किलो चावल दिया है जबकि एक यूनिट पर प्रधानमंत्री द्वारा 5 किलो चावल देने की घोषणा की गई है ।
जब इस मामले कोटेदार के पास जाने के बाद पता चला कि कोटेदार के यहां जो राशन की लिस्ट पर चावल वितरण करना है उसमें आधार कार्ड जनरेट न होने के कारण यूनिट की संख्या पांच की जगह पर मात्र दो ही जनरेट है इसके आधार पर केवल 10 किलो ही अनाज देने का प्रावधान है ।

इस संबंध में कोटेदार ने बताया कि जिन लोगों द्वारा अपने राशन कार्ड की यूनिट का आधार कार्ड जनरेट नहीं कराया गया उनके राशन में कटौती हो रही है क्योंकि इस समय तत्काल में उनकी यूनिट कम है तो उन्हें उसी हिसाब से राशन देने का शासनादेश है। जिसको लेकर ग्रामीणों व कार्ड धारकों में असंतोष व्याप्त है जबकि इसके पहले उसी कार्ड पर 35किलो राशन प्राप्त हुआ था। क्योंकि वह कार्ड पीछे राशन दिया जाता था लेकिन यह राशन यूनिट पीछे दिए जाने के कारण जितने यूनिट का आधार कार्ड जनरेट है उतने ही राशन प्रदान जा रहे हैं । जिस को लेकर आम जनमानस में यह आक्रोश व्याप्त है ।