सपा नेता अंजनी सिंह ने उठायी सवर्ण आयोग का गठित करने की मांग, भारत सरकार के नाम ज्ञापन
चंदौली जिले के समाजवादी चिंतक पूर्व सैनिक एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से देश के राष्ट्रपती एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार से माँग किया कि सरकार सवर्ण आयोग का गठन करके सवर्ण समाज के मान सम्मान एवं हितों की सुरक्षा करे ।
अंजनी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार देश में अनुसूचित पिछड़े अल्पसंख्यक आयोग का गठन करके समाज के लोगों के विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है । ठीक उसी प्रकार सवर्ण आयोग का भी गठन करना नितांत जरूरी है। जो समय की माँग भी है ।
सिंह ने कहा ये भारत सबका है और सबको एक बराबरी में बोलने रहने चलने करने का संवैधानिक अधिकार है । समाज के दबे कुचले अनुसूचित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज को विकास की दरकार है। उनका विकास उनकी मदद बेहद जरूरी है लेकिन सवर्ण समाज को हाशिए पर रख कर मजबूत भारत के निर्माण की कल्पना बेमानी है। समाज में अनुसूचित पिछड़े अल्पसंख्यक सवर्ण सभी एक दूसरे के पूरक हैं। हर जाति धर्म के लोगों को एक दूसरे की जरूरत होती है। सवर्ण समाज के खिलाफ नफरत वादी बयानों भाषणों से राजनीतिक दलों को तो कुछ फायदा हो सकता है लेकिन भारत की एकता अखंडता आपसी सौहार्द को बड़ा नुक्सान है।
अंजनी सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से देश को एक नारा भी समर्पित किया है और कहा एक भारत है। बाकी सब भारतीय हैं। बस एक भगवान है। बाकी सब इंसान है। इस तर्ज पर भारत सरकार को काम करना चाहिए। हर जातियाँ हर धर्म भारतीय एकता अखण्डता एवं सौहार्द के लिए हैं। सबको अपना रिवाज अपना ईष्ट मानने की स्वतंत्रता है। परंतु अलग अलग नियमों द्वारा समाज में भिन्नता पैदा करना दूरी पैदा करना किसी समाज के साथ अन्याय करना सरकार का कर्तव्य नहीं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार जल्द से जल्द सवर्ण आयोग का गठन करे। ताकी सवर्ण समाज के हितों की अनदेखी बंद हो।