अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का विधायक सुशील सिंह ने किया शुभारंभ, अब यहीं से बंटेगा सराकरी राशन    

ग्राम सभा बरहनी में बुधवार को अन्नपूर्णा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया।
 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अन्नपूर्णा भवन का होगा राशन लेने वालों को फायदा

यहां से मिलेगी तमाम तरह की और सेवा-सुविधाएं

चंदौली जिले के ग्राम सभा बरहनी में बुधवार को अन्नपूर्णा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद रहे।

विधायक सुशील सिंह ने कहा की  राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब कोटे की दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शासन की नई व्यवस्था के तहत अन्नपूर्णा मॉडल शाप उचित मूल्य की दुकान खुली हैं। भविष्य में इसका संचालन जन सुविधा केंद्र की तरह होगा।राशन के साथ-साथ यहां आय, जाति, जन्म निवास प्रमाण पत्र, आधार पेंशन अन्य सेवाएं मिलेगी। विभिन्न प्रकार के बिल भी जमा किए जा सकेंगे।


वही श्री सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को दो महान विभूतियों का जन्म दिवस है। एक हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व दूसरे लाल बहादुर शास्त्री है। स्वच्छता ही सेवा है के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता जहां होता है वहीं ईश्वर का वास होता।

इस मौके पर बरहनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भगवती तिवारी, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, समाजसेवी रविंद्र त्रिपाठी उर्फ बड़े तिवारी, शशांक श्रीवास्तव, अशोक खरवार, गुड्डू पांडे आदि उपस्थित रहे।