चंदौली में छीत्तो गेट के सामने हाईवे पर गिरा है नाली वाला डिवाइडर, खतरे को दे रहा दावत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
इस नजारे को देखकर पहले से ही सावधान रहें क्योंकि कभी भी एनएचआई के लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता है
बताते चलें कि नेशनल हाईवे एनएच 2 पर जिला मुख्यालय के छित्तो गेट के सामने नाली में प्रयोग करने वाले इस डिवाइडर को नेशनल हाईवे वालो ने बीच सड़क पर छोड़ दिया गया ।
किसी तरह रात में लोगों ने बच बचाकर सफर किया लेकिन जब नहीं रह गया तो जनता द्वारा उसे घसीट कर कुछ किनारे किया गया लेकिन भारी-भरकम होने के बावजूद भी वह नहीं हट पाया। इसके बावजूद एनएचआई कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान देखने के बाद भी इस डिवाइडर को हटाने की जहमत नहीं की गयी।
इसलिए नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले हो जाएं सावधान नहीं तो बड़ी घटना को दे सकते हैं दावत । देखे फोटो रहे सावधान ।