जिले में 8 ANM स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वितरित किया गये नियुक्ति पत्र
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एएनएम के रूप में चयनित की गई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति के प्रमाण पत्र सौपे गए।
आज दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में नवनियुक्ति 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद चंदौली जनपद में 8 नवनियुक्त ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक चकिया श्री कैलाश आचार्य एवं पीडीडीयू नगर श्री रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सदर उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाई के राय द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी व आगे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।