सट्टे में पैसा हारने के बाद घर से भागा अरविंद कुमार केसरी, सुल्तानपुर से बरामद

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल ने बताया कि अरविंद आईपीएल के सट्टे में ₹5000 हार गया था। पैसे हारने के बाद  माता-पिता के डर से घर से भाग गया। आज उसे सुल्तानपुर जिले से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है।
 

पुलिस ने 24 घंटे में बरामद करते हुए परिजनों को सौंपा

 मां-बाप के डर से घर से भाग गया था अरविंद

अरविंद आईपीएल के सट्टे में ₹5000 हार गया था 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक किशोर घर से लापता होकर सुल्तानपुर जिले की ओर चला गया, जिस पर पुलिस ने 24 घंटे में बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया। यह बच्चा सट्टे में पैसा हारने के बाद मां-बाप के डर से घर से भाग गया था।

 बताया जा रहा है कि चंदौली कस्बे के आजाद नगर निवासी संदीप कुमार केसरी की मठ वाली गली के बगल में कपड़े की दुकान है। मंगलवार की शाम संदीप का पुत्र अरविंद कुमार केसरी अपनी दुकान से घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने की आशंका में तत्काल कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। 

इसके बाद सदर कोतवाल राजीव सिंह टीम का गठन कर बच्चे की तलाश में जुट गए। पुलिस ने बच्चे को सुल्तानपुर जिले से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल ने बताया कि अरविंद आईपीएल के सट्टे में ₹5000 हार गया था। पैसे हारने के बाद  माता-पिता के डर से घर से भाग गया। आज उसे सुल्तानपुर जिले से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है।