आशा संगीनियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन
 

आशा एवं आशा संगीनियों को टैबलेट या लैपटॉप सरकार द्वारा दिया जाए।  उपरोक्त मांगों को देश हित एवं मजदूर हित एवं महिला हितकारी में है इन्हें अभिलंब पूरी मांग को पूर्ण की जाए।
 


आशा संगीनियों ने मुख्यमंत्री के नाम का डीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुई आशा एवं आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश  तथा भारतीय मजदूर संघ नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही  जिलाधिकारी के माध्यम से 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुई आशा वर्कर एवं आशा संगीनियों द्वारा पहले तो अपने नेतृत्व के माध्यम से धरना स्थल पर प्रदर्शन करने का कार्य किया गया और उसके बाद बैनर पोस्टर लेकर धरना स्थल से नारा लगाते हुए आशा संगीनियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट पहुंची।

जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और अपने 11 सूत्रीय मांगों को का मांग पत्र जो कि मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित था, उसे जिला अधिकारी को देने का कार्य किया।

इस दौरान आशा संगीनियों को  सबसे पहले तो राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए । इसके साथ ही साथ आशा वर्कर न्यूनतम मानदेय 18000 रुपया तथा आशा संगीनियों का 24 000 प्रतिमाह भुगतान किया जाए।  प्रोत्साहन राशि को चार गुणा किया जाए।  आशा वर्कर एवं आशा संगिनी वर्कर को महीने में 20 दिन के बजाय 30 दिन का कार्य दिया जाए ।  

आशा एवं आशा संगिनी  को निशुल्क बीमा दिया जाए तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लख रुपए का भुगतान मुआवजे के रूप में किया जाए।  रिटायरमेंट बेनिफिट के रूप में एक 10 लख रुपए का भुगतान किया जाए। अनुभवी आशा एवं आशा संगिनी वर्कर को टीकाकरण के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाए। उम्र का बंधन हटाते हुए योग्यताधारी आशा वर्कर  तथा आशा संगनियों पद पदोन्नति प्रदान की जाए । आशा संगिनी कर्मचारियों को विजिट हेतु इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की जाए। आशा संगिनी बहन को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की सुविधा प्रदान की जाए।

आशा एवं आशा संगीनियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लेते हुए ई.एस.आई  का लाभ प्रदान किया जाए। आशा संगीनियों  को सुपरवाइजर का दर्जा प्रदान किया जाए।

आशा एवं आशा संगीनियों को टैबलेट या लैपटॉप सरकार द्वारा दिया जाए।  उपरोक्त मांगों को देश हित एवं मजदूर हित एवं महिला हितकारी में है इन्हें अभिलंब पूरी मांग को पूर्ण की जाए। जिस पर ज्ञापन लेते हुए जिला अधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा।

इस संबंध में संगठन की अध्यक्ष ने बताया कि यदि हमारी मांगे पूर्ण नहीं की जाती है तो हम लोगों द्वारा व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।