अशोक इंटर कालेज को बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर, ऐसी है व्यवस्था

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिला प्रशासन के आदेशानुसार अशोक इंटर कालेज में कोविड 19 वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए क्वारंटीन सेन्टर के रूप में तैयार कर लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को दर्जनों सफाईकर्मी विद्यालय परिसर व कमरों की सफाई करवायी गयी है। कहा जा रहा है कि पिछले सोमवार को डीएम
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिला प्रशासन के आदेशानुसार अशोक इंटर कालेज में कोविड 19 वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए क्वारंटीन सेन्टर के रूप में तैयार कर लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को दर्जनों सफाईकर्मी विद्यालय परिसर व कमरों की सफाई करवायी गयी है।

कहा जा रहा है कि पिछले सोमवार को डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर पहुचे सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था। गुरूवार को 15 सफाईकर्मियों ने विद्यालय के कमरों से कुर्सी मेज बाहर निकालकर एक कमरे में बंद किया। वहीं अन्य कमरों के साथ ही पूरे परिसर की साफ सफाई करने के साथ ही ब्लीचिग पॉवडर का छिड़काव किया।

इस दौरान एडीओ पंचायत अशोक कुमार बराबर सफाईकर्मियों को दिशा निर्देशित करते रहे, ताकि साफ सफाई में कोई कमी न रह जाय।

वहीं बबुरी के कस्बावासियों में विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाये जाने से नाराजगी है। लोगों की माने तो जिला प्रशासन को कस्बा से दूर क्वारंटीन सेंटर बनाना चाहिए। इससे कस्बावासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।