सड़कों पर दौड़ने वाली पुलिस की गाड़ियों की ASP ने की जांच, दिए ये निर्देश
सायंकालीन गश्त और चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती
शिकायत मिलने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती द्वारा सायंकालीन गश्त और चेकिंग के दौरान PRV Van और डायल 112 के वाहनों की चेकिंग करके उनका हाल जानने की कोशिश की। साथ शिकायतों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती ने इस दौरान उन्होंने पीआरबी और यूपी 112 के सड़क पर घूमने वाले वाहनों की सक्रियता और ड्यूटी करने के तरीके की जांच पड़ताल की। साथ ही साथ मौके पर मिले सभी पुलिसकर्मियों को इस बात की हिदायत दी कि अगर कोई भी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी अवैध या अनैतिक कार्य में शामिल पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक में वाहनों में तैनात पुलिसकर्मियों से कार्यशैली और उनके काम के तरीके के साथ-साथ उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही साथ उनको इस बात का निर्देश भी दिया कि अगर कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित की मदद कराई जाए। इस दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।