फंदे से झूला अतीश कुमार ने कर ली आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए गयी लाश
 

युवक गंजी प्रसाद इंटर कॉलेज डीडीयूनगर में 12वीं का छात्र था। पिछली बार इंटर में फेल होने के कारण युवक अवसाद में रहता था। जिसका इलाज भी चल रहा था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढी गांव की घटना

  फंदा लगाकर दरवाज़े की कुण्डी से झूल गया  अतीश कुमार

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढी गांव में  मंगलवार की सुबह 6 बजे 18 वर्षीय युवक गमछे से फंदा लगाकर दरवाज़े की कुण्डी से झूल गया, जिससे  उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर  अगली कार्यवाही में जुट गई है।
     
  दरअसल क्षेत्र के मैढी गांव निवासी 18 वर्षीय अतीश कुमार काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त था। मंगलवार की सुबह परिजन सो रहे थे। भोर में उसकी माँ ने पशुओं को चारा देने के लिए कही तो अतीश मवेशियों का चारा लेकर वापस लौटा तो खेत को जाकर वापस घर आया और दरवाजे के कुंडी के सहारे फंदा बनाकर झूल गया। जब परिजनों की नींद खुली तो युवक लटक रहे युवक को फंदा से उतारकर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि युवक गंजी प्रसाद इंटर कॉलेज डीडीयूनगर में 12वीं का छात्र था। पिछली बार इंटर में फेल होने के कारण युवक अवसाद में रहता था। जिसका इलाज भी चल रहा था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी माँ तथा दो बहनों का रो रोकर बुरा हाल था। घर वालों के ऑसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। उल्लेखनीय रहे कि एक भाई एवं दो बहनों के बीच इसकी मौत होने से परिजन सदमे में थे। जब कि कोरोना काल के दौरान ही उसके पिता की भी मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है।