सैयदराजा में बस स्टैंड पर नहीं खड़े होंगे वाहन, नो एंट्री जोन घोषित करके जगह कराई खाली, ऑटो लगाने पर कटेगा चालान

रोडवेज को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए वह स्थान नो एंट्री जोन बना दिया गया है। जिसके चलते यात्री अब रोडवेज बसों में जा रहे हैं और ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल रही है।
 

ऑटो चालकों ने विरोध में किया हड़ताल

ऑटो चालकों को नहीं मिल रही सवारी

देखिए कितने दिन तक लागू रहता है नया फरमान

चंदौली जिले के सैयदराजा में मुख्य तिराहे पर वर्षों से संचालित हो रहे ऑटो और बस स्टैंड को बदले जाने से नाराज ऑटो चालकों ने आज हड़ताल कर दिया। जिससे यात्रियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ी। वहीं ऑटो चालक अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर रहे।

आपको बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने ऑटो के लिए पहले से चले आ रहे स्टैंड के 100 मीटर पीछे और 100 मीटर आगे वाहन स्टैंड चिन्हित किया है। पहले से चले आ रहे स्टैंड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है।

बताते चलें कि वहां वाहन खड़े करने पर ऑटो का चालान किया जाएगा। जबकि लंबे समय से नगर के मुख्य किराए के पास रोडवेज बस और ऑटो तथा छोटे-बड़े वाहन के स्टैंड संचालित हो रहे थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बाद रोडवेज बसें तो उक्त स्थान पर ही खड़ी होगी जबकि ऑटो और छोटे बड़े वाहन वहां नहीं खड़े हो सकते।

बता दें कि रोडवेज को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए वह स्थान नो एंट्री जोन बना दिया गया है। जिसके चलते यात्री अब रोडवेज बसों में जा रहे हैं और ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल रही है। जिससे उनके भरण पोषण का संकट गहरा गया है

सैयदराजा वाहन स्टैंड पर लगभग 150 से ज्यादा ऑटो संचालित होते हैं। प्रशासन के नए निर्देश के बाद अब ऑटो संचालकों के सामने भुखमरी का संकट गहरा गया है। ऑटो चालक बदरूद्दीन राइन, याकूब अंसारी, राजू हासमी, सोनू साह, सदाकत हासमी, कमलेश, मंगरु राइन, सगीर फारुखी, सद्दाम फारुखी, इरफान, शुरेश कुमार, नुरआलं सिद्दीकी, अफरोज सिद्दीकी, बबलू हरिजन ने बताया कि यात्री पुराने स्टैंड पर ही आ रहे हैं।


रोडवेज से अपने गंतव्य को जा रहे हैं जबकि नए स्टैंड पर ऑटो खड़े हैं अगर नई स्टैंड पर रोडवेज भी खड़ी होती तो हम लोगों को भी सवारी मिलती लेकिन रोडवेज का स्टैंड वही रखे जाने से हम लोगों को सवारी नहीं मिल पा रही है।


अगर प्रशासन ने रोडवेज बस को भी नए स्थान पर स्थापित नहीं किया तो हमारे बैंक की किस्त के साथ ही ऑटो भी जब्त कर लिया जाएगा और हम लोग सड़क पर आ जाएंगे।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्य तिराहे पर अक्सर जाम की स्थिति को देखते हुए स्टैंड के नए स्थान चिन्हित किए गए हैं और रोडवेज को हटाने के लिए भी विभाग से पत्राचार किया गया है। विभागीय अधिकारी जल्द ही पहुंचेंगे और रोडवेज को भी वहां से हटाकर अन्य जगह स्थान दिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो और ऑटो चालकों की समस्या का भी समाधान निकाले।