कछुए की चाल से हो रहा है आंगनबाड़ी का निर्माण, 3 वर्ष में भी नहीं खत्म हुआ काम
​​​​​​​

चंदौली जिले के धीना क्षेत्र के बरहनी विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। कई केन्द्र कई सालों से बन रहे हैं, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
 

आप भी देख लीजिए डीएम साहब

 सीडीपीओ साहब दे रहे हैं अपनी दलील

 बीडीओ साहब पत्र लिखने के बाद नहीं करते कार्रवाई

 कैसे होगा काम 

चंदौली जिले के धीना क्षेत्र के बरहनी विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। कई केन्द्र कई सालों से बन रहे हैं, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। लोगों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मामले में पहल करने के लिए कहा है, ताकि आंगनवाड़ी के छोटे बच्चों को अपना भवन मिल सके।


आपको बता दें कि बरहनी ब्लाक के कुशहां आंगनबाड़ी केंद्र में भवन तो बन गया है, लेकिन न तो खिड़की लगायी गयी और न ही रोशनदान में जाली लगी है। फर्श भी ठीक से नहीं बनी है। इसी तरह डेढ़गांवा और पिपरदहां आंगनबाड़ी केंद्र भवन भी 3 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ है।


सीडीपीओ बरहनी रामप्रकाश मौर्य के अनुसार वर्ष 2019-20 में 25 नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की मंजूरी मिली। प्रत्येक केंद्र को बनाने के लिए आठ लाख रुपये आवंटित किए गए। भवन निर्माण तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ और न ही औपराचिक रूप से विभाग को हैंडओवर ही किया गया। इसके लिए कई बार बीडीओ बरहनी को पत्र लिखा गया। 


इसी कड़ी में कुशहां आंगनबाड़ी केंद्र तीन वर्ष पहले बनकर तैयार हो गया है, लेकिन खिड़की में ना तो पल्ले लगे हैं और ना ही रोशनदान में जाली लगी। फर्श भी ठीक से नहीं बना है। बिजली की वायरिंग नहीं हुई और पंखे नहीं लगाए गए हैं।