बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहा था आयुष, करंट लगने से हुई मौत, घर में छाया मातम

इसी दौरान झालर से करंट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़ा।  इस हालत में बच्चे को देखकर परिजनों ने उसे तुरंत करंट से अलग कर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां कला  गांव में 10 वर्षीय आयुष के जन्मदिन को मनाने का कार्यक्रम उस समय मातम में बदल गया, जब आयुष की बिजली का झालर लगाते समय बिजली के  करंट लगने से  मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लेजाकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां कला गांव के संतोष प्रजापति का बड़ा पुत्र आयुष (10 वर्षीय) का घर पर ही जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। तभी आयुष बर्थडे पार्टी को अच्छे तरीके से मनाने के लिए घर के पास झालर लगा रहा था। इसी दौरान झालर से करंट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़ा।  इस हालत में बच्चे को देखकर परिजनों ने उसे तुरंत करंट से अलग कर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद बच्चे के परिजन आयुष का शव लेकर घर वापस लौट आ गए और आपसी रजामंदी पर उसकी अंतिम क्रिया की कार्यवाई में जुट गए।