विश्व मधुमेह दिवस पर अस्पताल में हुआ निशुल्क जांच शिविर, वृद्ध आश्रम में सीएमओ साहब ने बांटा आयुष्मान कार्ड 
 

जिला मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल के माध्यम से विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निशुल्क जांच कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धि जनों का आयुष्मान कार्ड बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों वृद्ध आश्रम में वितरित कराया गया।  
 

70 वर्ष के वृद्धों का बनने लगा आयुष्मान कार्ड

सीएमओ ने वितरित किया बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड

हरिओम हॉस्पिटल में बन रहा है बुजुर्गों का कार्ड

 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल के माध्यम से विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निशुल्क जांच कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धि जनों का आयुष्मान कार्ड बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों वृद्ध आश्रम में वितरित कराया गया।  वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर भारत सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंसुलिन के अविष्कार के जन्मदिन को मनाया जाता है। हर साल यह दिन  विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाने का कार्य किया गया।  इस दौरान हरिओम हॉस्पिटल में मधुमेह से संबंधित सभी जांच निशुल्क कराई गई।

वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को इस योजना से आच्छादित कर दिया गया है। उक्त योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है ।

जिसके क्रम में जनपद में स्थित वृद्ध आश्रम में को 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वितरित किया गया ।

 कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर हीरालाल, डॉक्टर जेपी गुप्ता, आयुष्मान टीम में डॉक्टर मनीष पटेल ,अभिनव श्रीवास्तव , दीपक  हरिओम हॉस्पिटल चंदौली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विवेक सिंह, वृद्ध आश्रम के प्रबंधक मनीष , अनिल एवं वहां के सभी कर्मचारियों तथा वृद्धि जन उपस्थित थे ।