संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा हुयी समाप्त, कोरोना काल में ऐसे इंतजाम से परेशान रहे छात्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बी0एड0 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई है तथा दूसरी पाली की परीक्षा 5 बजे समाप्त होगई। सेंटर से अभ्यर्थियों का बाहर निकलना शुरू हो गया।
वहीं अभ्यर्थी सुबह छह बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर आना शुरू हो गए थे। केंद्र पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने मास्क भी हटा रखा था। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर इक्का-दुक्का दुकानें भी आवश्यकता अनुसार खुली रहीं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 500के सापेक्ष में 390परीक्षार्थी उपस्थित रहे जब कि 110अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को कक्ष से बाहर आते ही नाश्ता एवं खाने पीने के वस्तुओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जब कि अन्य स्थानों पर दुकानों को खोलने का आदेश पारित हुआ था। लेकिन यहाँ की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पङी लोग शासन प्रशासन को कोसते नजर आए।